स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रूस-यूक्रेन जंग के 28वें दिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के सीनियर एडवाइजर एंतोली चुबाइस ने इस्तीफा दे दिया है। एंतोली यूक्रेन पर हमले के विरोध में थे। एंतोली 1990 के दशक में बोरिस येल्तसिन सरकार में डिप्टी प्राइम मिनिस्टर भी रह चुके हैं। यूक्रेन पर भारी बमबारी के बीच तुर्की ने दावा किया है कि जंग जल्द खत्म हो सकती है। यूक्रेन और रूस शांति समझौता करने के करीब हैं।