स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चीन के विदेश मंत्री वांग यी गुरुवार को भारत पहुंचे। शुक्रवार को उनके एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से 11 बजे मिलेंगे। मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच गतिरोध शुरू होने के बाद चीन के किसी वरिष्ठ नेता की ये भारत की पहली यात्रा है। यात्रा का प्रस्ताव चीन की ओर से आया था और वांग चार देशों की अपनी यात्रा के तहत नेपाल, भूटान और बांग्लादेश की भी यात्रा करना चाहते हैं। नेपाल के ‘काठमांडू पोस्ट’ ने कुछ दिन पहले बताया था कि वांग दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर 26 मार्च को नेपाली राजधानी पहुंचने वाले हैं। इससे पहले, भारत ने ओआईसी की बैठक में चीन के जम्मू कश्मीर पर दिए गए बयानों को अनावश्यक बताते हुए खारिज कर दिया था।