पीछा नहीं छोड़ रहा कोरोना

author-image
New Update
पीछा नहीं छोड़ रहा कोरोना

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना वायरस का प्रकोप में भारत में भले कमजोर पड़ रहा है, लेकिन चीन, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया व कई अन्य देशों में यह फिर फैल रहा है। ऑस्ट्रेलिया में इस खतरे से निपटने के लिए कोरोना रोधी टीके की चौथी खुराक देने की तैयारी शुरू हो गई है। दुनियाभर के देशों में कोरोना के मामलों में ताजा बढ़ोतरी की वजह अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन के BA.2 वैरिएंट को माना जा रहा है।

यूरोप में बढ़ते केसों की बात करें तो 7 से 14 मार्च के बीच जर्मनी में 1,88,304 केस की साप्ताहिक बढ़ोतरी हुई है। वहीं फ्रांस में इस दौरान 1,64,884 मामले बढ़े हैं। कोरोना की नई लहर को रोकने के लिए वैक्सीन के बूस्टर डोज दिए जा रहे हैं। इन देशों में आस्ट्रेलिया भी शामिल हो गया है। भारत में भी वयस्कों का दो खुराक के बाद 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों व अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को बूस्टर खुराक दी जा रही है।