पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: सोमवार कुल्टी विधानसभा के कुल्टी के टीबी हॉस्पिटल मैदान में आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे थे उनके साथ मौजूद थे लोकसभा के सांसद कल्याण बनर्जी, कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जाल चटर्जी, आसनसोल जिला के माइनोरिटी से अध्यक्ष सैयद अफरोज खान और वार्ड 63 के पार्षद सलीम अख्तर अंसारी। पार्षद सलीम अख्तर अंसारी की देख रेख में इस सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान कुल्टी के तमाम तृणमूल के नेता मौजूद रहे। अपने भाषण की शुरुआत में तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''मैंने ममता दीदी के निर्देश और बंगाल की जनता के आह्वान पर आसनसोल उपचुनाव लड़ने का फैसला लिया है।' जब दीदी ने कहा कि आपको लड़ना है, तो मैं "ना" नहीं कर सका क्योंकि दीदी इस समय न केवल देश की लोकप्रिय नेता हैं, वह इस समय दुनिया की लोकप्रिय नेता हैं, वह भविष्य की प्रधानमंत्री भी हैं। बाहरी संदर्भ में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि विपक्ष मुझे बाहरी कह रहा है। वे नहीं जानते कि मेरी आत्मा इस बंगाल से जुड़ी है। मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत इसी बंगाल से हुई थी। भाजपा पर तीखा हमला करते हुए सिन्हा ने कहा की इस बार मैं संसद जाऊंगा और बंगाल और आसनसोल के लोगों के लिए काम करूंगा।