लोकसभा उपचुनाव से पहले केंद्रीय बलों ने शुरू किया रूट मार्च

author-image
Harmeet
New Update
लोकसभा उपचुनाव से पहले केंद्रीय बलों ने शुरू किया रूट मार्च

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग ने सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय बलों की 116 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर बूथ पर सशस्त्र अर्द्धसैनिक बल तैनात रहेगा। यहां करीब साढ़े आठ हजार के करीब जवान आ रहे है। केंद्रीय बल की कुछ कंपनियां पहुंच गई हैं। फिलहाल यह आसनसोल दुर्गापुर-पुलिस आयुक्तालय के सेंट्रल जोन में आ रही है। मंगलवार सुबह से केंद्रीय बल रूट मार्च शुरू कर दिया। कुल्टी के विभिन्न इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने रूट मार्च किया इस दौरान उन लोगों ने लोगों से बातचीत की और उनसे पूछा कि क्या मतदान को लेकर कोई समस्या है कोई उन्हें डराता धमकाता है।