पलविंदर सिंह एएनएम न्यूज़: आसनसोल लोकसभा उप चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने को लेकर केंद्रीय बलों और बराकर पुलिस ने रुट मार्च किया। इस संबंध मे बताया जाता है की बराकर फाड़ी प्रभारी राजशेखर मुखर्जी के नेतृत्व मे बीएसएफ के सहायक समादेष्टा रवि कुमार की उपस्थिति में संयुक्त रूप से मंगलवार को बराकर फाड़ी अंतर्गत शहर के विभिन्न मुहल्लों में रुट मार्च निकाला गया। रुट मार्च बराकर चेक पोस्ट से आरम्भ होकर, धीवर पाडा ,चुनगाड़ी ,माकोडिया पाडा, फाड़ी रोड, नीमाकलाली रोड, दासपाड़ा, शांति नगर, हाजी हबीब नगर, घोष पाड़ा, कोलियरी मोड़, बेगुनिया बस्ती, बेगुनिया मोड़, आरा डंगाल, मनबड़िया, बलतोड़िया, कोड़ा पाड़ा समेत विभिन्न क्षेत्रों में किया गया। इस दौरान बराकर फाड़ी प्रभारी राजशेखर मुखर्जी ने बताया कि रुट मार्च निकालने के दौरान बीएसएफ के 24 जवान उपस्थित थे। उनको सहयोग करने के लिए बराकर फाड़ी के जवान भी मौजूद थे ।इस दौरान स्थानीय लोगो से बातचीत भी किया गया और कहा गया कि वे सभी बेहिचक होकर मतदान करे ।किसी तरह की घटना होने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को तुरंत इसकी जानकारी दे।