अप्रैल से जुलाई तक देशभर में 40 लाख शादियां

author-image
New Update
अप्रैल से जुलाई तक देशभर में 40 लाख शादियां

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: होली के त्योहारी सीजन में लगभग 30 प्रतिशत व्यापार वृद्धि से हुए जोरदार व्यापार से उत्साहित होकर दिल्ली सहित देशभर के व्यापारी अब शादी के सीजन की बिक्री की तैयारियों में जुट गए हैं और उम्मीद है कि 14 अप्रैल से शुरू होकर 9 जुलाई तक चलने वाले इस शादी के सीजन में देशभर में लगभग 40 लाख शादियों होने का अनुमान है और इस सीजन में लगभग 5 लाख करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार होगा। ये कहते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि अकेले दिल्ली में इस सीजन में लगभग 3 लाख से ज्यादा शादियों होने का अनुमान है, जिससे दिल्ली में ही लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के व्यापार की संभावना है। खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा कोरोना के पूरे प्रतिबंध हटने के बाद अब यह पहला मौका है कि जब दिल्ली सहित देशभर के व्यापारी कोरोना से हुए व्यापार के नुकसान की कुछ भरपाई होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। गत दो वर्षों में कोविड एवं शादियों के बेहद कम मुहूर्त के दिन होने तथा सरकार द्वारा लगाए अनेक प्रतिबंधों के चलते शादियां बहुत ही छोटे स्केल पर तथा कम संख्या में हुई थीं। एक लम्बे अर्से के बाद शादियों के सीजन में मुहूर्त के अनुसार-43 दिन का इस बार शादियों का मुहूर्त आया है।