स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अपनी लेटेस्ट फोटोज़ शेयर कर नुसरत भरुचा ने इंस्टाग्राम पर एक बार फिर धमाल मचा दिया है। तस्वीरों में नुसरत भरुचा पिंक कलर की एक खूबसूरत ड्रेस में हसीन नजर आ रहीं हैं। उनकी ये खूबसूरत शोस्टॉपिंग ड्रेस हाल ही में लॉन्च किए गए और सूर्य सरकार के प्राइव काउचर कलेक्शन 2022 से ली गई है। सोशल मीडिया पर नुसरत भरुचा के लाखों फैन्स हैं और यह फोटोज़ देख फैन्स आहें भरते नजर आ रहे हैं। नुसरत भरुचा ने इन तस्वीरों को शेयर करते इन्हें कैप्शन दिया - उस लड़की को देखो.. वो दृश्य देखो.. डांसिंग क्वीन डिग्गिन।"