स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ ही सरकार ने लोगों को महंगाई का एक और झटका दे दिया है। आज यानी 1 अप्रैल 2022 से सरकार ने नेशनल हाईवे (NHAI) पर टोल टैक्स को भी बढ़ा दिया है। सरकार के टोल टैक्स बढ़ाए जाने के फैसले को शुक्रवार रात 12 बजे से ही लागू कर दिया है। इसका सीधा असर सामान के ट्रांसपोर्टेशन और कार सवारों पर पड़ेगा जो एक शहर से दूसरे शहर आमतौर पर ट्रैवल करते रहते हैं। अब लोगों पर महंगाई की डबल मार पड़ रही है क्योंकि पहले पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े और अब टोल टैक्स की बढ़ी कीमतों ने लोगों के सफर को और ज्यादा महंगा बना दिया है। गौरतलब है कि आज से टोल टैक्स में करीब 10 से 12 प्रतिशत की बढ़त की गई है।