अचानक काम बंद होने से धरना और आंदोलन कर रहे निजी सुरक्षाकर्मी

author-image
New Update
अचानक काम बंद होने से धरना और आंदोलन कर रहे निजी सुरक्षाकर्मी

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज यानी शुक्रवार से पश्चिम बर्दवान में ईसीएल के विभिन्न कोलियरी में निजी सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया है। निजी सुरक्षाकर्मी अचानक काम चले जाने से मुश्किल में हैं। सुरक्षाकर्मी दिनेश मंडल और विजय रूज ने कहा कि कंपनी ने आज बिना कोई नोटिस दिए अचानक काम बंद कर दिया। निजी सुरक्षाकर्मी काम नहीं होने की बात सुनकर मायूस हो गए है। पांडबेश्वर के बांकोला इलाके में कुल 220 निजी सुरक्षाकर्मी हैं। ईसीएल के दस क्षेत्रों के सुरक्षा गार्ड हड़ताल पर थे क्योंकि ईसीएल के निजी सुरक्षा कर्मियों की अचानक नौकरी चली गई। विरोध कर रहे सुरक्षाकर्मियों का दावा है कि वे पिछले बीस से तीस वर्षों से निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर अपना काम किया। बदले में कंपनी ने अचानक आज इतने सारे लोगों का काम बंद कर दिया। निजी सुरक्षा कर्मियों ने शिकायत है कि अचानक काम जाने से उन्हें गंभीर आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ेगा। निजी सुरक्षा कर्मियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर परिजनों के साथ अनशन पर जाने की धमकी दी है। आज अंदल, झंझरार और बांकला की अलग-अलग खदानों में निजी सुरक्षाकर्मी इसी तरह का धरना और आंदोलन कर रहे हैं।