श्रीलंका में महंगाई ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

author-image
New Update
श्रीलंका में महंगाई ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: श्रीलंका में डीजल की आर्पूर्ति नहीं होने से रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजें भी महंगी हो गई हैं। देश में एक किली मिर्च की कीमत 287 फीसदी बढ़कर 710 रुपए हो गई है। यहीं नहीं आलू के लिए आम जनता को 200 रुपए से ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 254 रुपए है, जबकि एक लीटर दूध 263 रुपए बिक रहा है। एक ब्रेड की कीमत फिलहाल 150 रुपए है।