आज से कुल्टी के 16 विद्यालय में उच्च माध्यामिक परीक्षा शुरू

author-image
New Update
आज से कुल्टी के 16 विद्यालय में उच्च माध्यामिक परीक्षा शुरू

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल बोर्ड उच्च माध्यामिक परीक्षा के लिए कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के कुल 16 विद्यालय परीक्षा केंद्र बना है। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त परीक्षा में कुल 1815 छात्र-छात्राओं की सूची अंकित की गई जिसमें कुल छात्र 785 तथा छात्राएं की संख्या 1030 बताई जा रही है। कुल्टी उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुल्टी गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलुरुई उच्च माध्यमिक विद्यालय, केंदुआ उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुल्टी हिंदी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुल्टी मिल्लत उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय, बराकार आदर्श विद्यालय, सोदपुर गर्ल्स व वॉयज हाई स्कूल आदि विद्यालय उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए केंद्र बना रहा छात्र-छात्राओं ने प्रथम दिन पूरी उत्साह के साथ परीक्षा दिया तथा परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। हालांकि इस वर्ष कोरोना नियम का पालन करते हुए होम सेंटर पड़ने से छात्रों के लिए गर्मी में राहत मिला।