5 वित्तीय वर्षों में स्क्रैप बिक्री से अर्जित किए कुल 81.35 करोड़

author-image
New Update
5 वित्तीय वर्षों में स्क्रैप बिक्री से अर्जित किए कुल 81.35 करोड़

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: 30 चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) ने वित्त वर्ष 2021-22 स्क्रैप बिक्री के माध्यम से 21.82 करोड़ रुपये की राशि अर्जित किया है। चिरेका ने सुनियोजित सघन अभियान के माध्यम से 18 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले स्क्रैप (रद्दी) बेचकर 21.82 करोड़ रुपये कमाए है। वित्तीय वर्ष 2021-22 की कुल कमाई 21.82 करोड़ रुपये अबतक का रिकॉर्ड उपलब्धि है। सनद रहे चिरेका ने यह सफलता कोविड -19 महामारी के तमाम बाधाओं के बावजूद हासिल किए है। वित्त वर्ष 2021-22 में आयोजित विभिन्न ई- नीलामी के दौरान रबर स्क्रैप,कॉपर वायर एंडकटटिंग्स, अल्ल्युमिनियम, लकड़ीस्क्रैप, रेल, स्लीपर, फेरस स्क्रैप, अलौह स्क्रैप आदि के स्क्रैप का निपटान से यह राशि प्राप्त हुई है। विद्युत रेलइंजन की सबसे बड़ी विनिर्माण इकाई चिरेका ने पिछले 5 वित्तीय वर्षों के दौरान स्क्रैप की बिक्री से अबतक 81.35 करोड़ रुपये अर्जित करने में सफलता प्राप्त की है। चिरेका द्वारा स्क्रैप बिक्री की सफलता ने जहां एक ओर भारतीय रेल को आर्थिक मजबूती प्रदान किया है। वहीं चिरेका प्रांगण को अधिक स्वच्छ और अधिक अतिरिक्त जगह बनाए रखने में भी सहयोग किया है। श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक चिरेका ने इस उपलब्धि के लिए पूरी चिरेका टीम की प्रशंसा की और आगे इसे जारी रखने का भी आह्वान किया है।