मैथन होगा प्लास्टिक फ्री, कवायद शुरू

author-image
New Update
मैथन होगा प्लास्टिक फ्री, कवायद शुरू

एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो: प्लास्टिक ,पर्यावरण के लिए दिन –प्रतिदिन पर्यावरण के लिए खतरा बनता जा रहा है। यदि हम अभी न चेते तो शायद भविष्य में इस खतरे से निपटने के लिए भी हमारे पास विकल्प नहीं बचेगा। प्लास्टिक से हो रहे दूषण पर मैथन और आस पास के लोगो में जागरूकता फ़ैलाने के लिए उच्च न्यायालय कलकत्ता के न्यायमूर्ति आदरणीय राजर्षि भारद्वाज के निर्देश पर डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी, पश्चिम बर्धमान की सचिव श्रीमती लीना लामा ने मैथन के मजूमदार निवास के समीप एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस दौरान न्यायमूर्ति ने दामोदर घाटी निगम, वन विभाग, पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, पंचायत के प्रतिनिधि और पुलिस प्रसाशन के आला अधिकारियो से बात की और इस मुद्दे को गंभीरता से लेने का आग्रह किया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के कमिश्नर श्री एन सुधीर कुमार ने भी पुलिस को आम लोगो से मिलकर प्रसिद्ध पर्यटक स्थल को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने का सहयोग करने की बात की। शिविर में मौजूद श्री सौरव भट्टाचार्य, जज कमर्शियल कोर्ट, श्रीमती नीलांजना बंदोपाध्याय, सिविल जज जूनियर डिवीज़न III, श्री असीम राय, डीएसडब्लूओ, पश्चिम बर्धमान, डीवीसी के असिस्टेंट पीआरओ श्री अपूर्व साहा, पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सीनियर इंजीनियर श्री सुबीर मंडल, स्थानीय समाजसेवक और मैथन होटल एसोसिएशन के सचिव श्री मनोज तिवारी, उद्योगपति अनिल अग्रवाल सभी ने मैथन को प्लास्टिक फ्री बनाने की बात कही। मौके पर एसीपी कुल्टी सुकान्तो बनर्जी, आईसी सलानपुर अमित हाटी, कल्याणेश्वरी आईसी उज्जल साहा मौजूद थे। मैथन की इतिहास यह पहली बार हुआ है कि प्रशासन के अलग अलग विभाग, व्यावसायिक संगठन और आम लोग एक छतरी के निचे आकर और मिलकर मैथन को दूषण मुक्त करने की कवायद शुरू किया है जिससे लोगो में ख़ुशी की लहर है।