जानिए, क्यों रखा जाता है रोजा

author-image
New Update
जानिए, क्यों रखा जाता है रोजा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मुहम्मद ने फरमाया है जो शख्स नमाज के रोजे ईमान और एहतेसाब अपने जायजे के साथ रखे उसके सब पिछले गुनाह माफ कर दिए जाएँगे। रोजा हमें जब्ते नफ्स (खुद पर काबू रखने) की तरबियत देता है। हममें परहेजगारी पैदा करता है। कहा जाता है कि रमजान के पाक महीने में अल्लाह जन्नत के दरवाजे खोल देता है और दोजख के दरवाजों को बंद कर देता है। इसी के साथ अल्लाह शैतान को भी कैद कर देते हैं।