बिहार में अब ऑक्सीजन की कमी से नहीं होगी मरीज की मौत

author-image
Harmeet
New Update
बिहार में अब ऑक्सीजन की कमी से नहीं होगी मरीज की मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बिहार में अब सभी जिला अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। अब राज्य में ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत नहीं होगी। प्रतिदिन 400 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन शुरू हो गया है। उत्पादन शुरू होने के पूर्व दो बार मॉक ड्रील भी किया गया। कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत से मरीजों के परेशान होने के बाद केंद्र व राज्य सरकार ने राज्य में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता पर जोर दिया। कोरोना काल के दौरान बिहार में 119 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं और इनमें भारत सरकार द्वारा अनुशंसा प्राप्त 84 आईटीआई प्रशिक्षितों को तैनात किया गया है।