स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव के समय किए गए वायदे के अनुसार उत्तराखंड में धामी सरकार रोडवेज बसों का बेड़ा बढ़ाने की तैयारी में है। उत्तराखंंड रोडवेज के बस बेड़े को 5000 बसों तक ले जाने की तैयारी में है। हिमाचल के बेडे में इस वक्त 3100 के करीब बसें हैं। सरकार प्रथम चरण में लगभग दो हजार तक बसें बढ़ा सकती है। सूत्रों के मुताबिक परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बताया कि सरकार रोडवेज का बस बेड़ा बढ़ाना चाहती है और प्रथम चरण में 1500 से 2000 तक बसें ली जा सकती हैं। इन बसों की खरीद के बाद उत्तराखंड का बस बेड़ा पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से बड़ा हो जाएगा।