New Update
राहुल पासवान,एएनएम न्यूज: बुधवार को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में रवींद्र भवन में एचएमएस से संबद्ध कोलियरी मजदूर कांग्रेस एचएमएस द्वारा शत्रुघ्न चुनावी सभा की गई। कोलियरी मजदूर कांग्रेस एचएमएस के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री विष्णु देव नोनिया के नेतृत्व में चुनावी सभा का आयोजन किया गया इस दौरान मंत्री मलय घटक, जयप्रकाश मजूमदार सुजाता मंडल, तपन बनर्जी शिव कांत पांडे सहित बड़ी संख्या में टीएमसी नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।
इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन पर बाहरी होने का आरोप लगाया जा रहा है तो नरेंद्र मोदी बनारस से कैसे चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल पर कटाक्ष करते हुए कहा की वह खुद को आसनसोल की बेटी कहती है तो जब आसनसोल पर संकट आया तब वह कहां थीं। टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह आसनसोल मुड़ कर जाने के लिए नहीं आए हैं।
मंत्री मलय घटक ने कहा कि जिस तरह से केन्द्र की मोदी सरकार सबकुछ बेच रही है इससे आने वाले समय में स्थिति भयावह हो सकती है । उन्होंने कहा कि इससे पहले आसनसोल से भाजपा के सांसद थे लेकिन भाजपा में रहते हुए अगर किसी ने भाजपा की नीतियों का विरोध किया तो वह शत्रुघ्न सिन्हा थे। नोटबंदी का विरोध ममता बनर्जी के साथ अगर सबसे पहले किसी ने किया तो वह शत्रुघ्न सिन्हा थे। मंत्री ने आरोप लगाया कि नोट बंदी के कारण 150 लोगों की मौत हुई। मलय घटक ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने जीएसटी का विरोध करते हुऐ भाजपा को छोड़ दिया।
मलय घटक ने कहा कि अगर कोयला खदानों को बचाना है तो शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से जीत दिलानी होगी। उन्होंने कहा की मोदी बैंकों को भी बेचने की फिराक में है। वहीं बैंकों से मिलने वाले ब्याज को कम कर दिया गया है। मलय घटक ने कहा कि इस चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा की जीत केंद्र सरकार को यह संदेश देगी की आसनसोल कोयला खदान को बेचना नहीं चाहती। वहीं टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी ने उनके नाम की घोषण की थी तो इसके बाद उनको और कुछ सोचने की जरूरत नहीं थी।
WESTBENGAL
tmc
trinamool
bhajpa
bjp
agnimitra pal
Moloy Ghatak
Shatrughan Sinha
chunav
TMC candidate
Asansol Lok Sabha by-election