स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय रिजर्व बैंक ने नए वित्त वर्ष 2022-23 की पहली बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि रिवर्स रेपो रेट में 0.40 फीसदी का इजाफा किया गया है। यानी अभी भी रेपो रेट चार फीसदी ही रहेगा, जबकि रिवर्स रेपो रेट बढ़कर 3.75 फीसदी हो गया है। दो दिवसीय आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी बैठक के नतीजों की घोषणा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों की सहमति से इस बार भी रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि सप्लाई चेन को लेकर ग्लोबल मार्केट दबाव में है। केंद्रीय बैंक ने इस वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने जीडीपी ग्रोथ अनुमान को भी 9.5 फीसदी पर बरकरार रखा है।