रामनवमी शोभायात्रा को लेकर बराकर फाड़ी में शांति समिति बैठक

author-image
New Update
रामनवमी शोभायात्रा को लेकर बराकर फाड़ी में शांति समिति बैठक

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: रविवार को निकलने वाले रामनवमी शोभायात्रा को लेकर बीती रात बराकर फाड़ी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी वेस्ट सुकांत बनर्जी, कुल्टी आइसी कृष्णेंदू दत्ता, बराकर फाड़ी प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, सुशील कुमार सिंह उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से कहा गया कि रामनवमी के अवसर पर बराकर रेलवे स्टेशन परिसर के हनुमान मंदिर से निकलने वाला जुलूस की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स के जवानों की तैनाती की जाएगी। जुलूस बराकर स्टेशन से आंरभ होकर बेगुनिया बाजार, हनुमान चढ़ाई, एलसी मोड़, रानीतलाब के रास्ते कुल्टी थाना मोड़ के काली मंदिर तक जाएगा। इस दौरान असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।


 बैठक में बराकर चैंबर ऑफ कांर्मस के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, मिठू माधोगड़िया, टीएमसी के पप्पू सिंह, रोबिन लायक, मोहम्मद मुस्लिम, सुनिल भालोटिया, मिठू सुल्तानिया, समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।