एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए चीन सरकार की तरफ से पहले 5 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था लेकिन बाद में उसे बढ़ाते हुए अनिश्चित समय तक के लिए कर दिया गया। ऐसे में चीन का शंघाई में रह रहे लोगों को न तो खाना मिल रहा है, न तो पीने लायक पानी…बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी की हालत खराब है। अनिश्चित काल के लिए लगाए गए लॉकडाउन से लोगों दवाईयां तक नहीं मिल पा रही हैं जिससे अब लोगों का गुस्सा सरकार के खिलाफ फूंटने लगा है। सरकार की तरफ से सहायता न मिलने और लॉकडाउन को खत्म न करने पर अब नाराज लोग विरोध पर उतर आए हैं। कोरोना और सरकार की अंदेखी के अलावा जीने के जरूरी चीजें न मिलने से हताश शंघाई की जनता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्थानीय लोग सड़कों पर आकर पीपीई किट पहने लोगों के सामने अपना प्रदर्शन कर रहे हैं।