स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन हो गया है। इमरान खान प्रधानमंत्री के पद से हट गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और पीएमएल(एन) के नेता शहबाज शरीफ के हाथों में अब मुल्क की कमान होगी। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल है कि शहबाज शरीफ के पीएम बनने के बाद भारत के हितों पर क्या असर पड़ेगा। ऐसा लगता नहीं है कि भारत के लिहाज से उनके कार्यकाल में कुछ अलग होगा।
शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद का नामांकन भरते ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्रियों की तरह वही पुराना कश्मीर राग छेड़ दिया। उन्होंने भारत के साथ बातचीत के मुद्दे पर कहा कि हम भारत के साथ शांति चाहते हैं, लेकिन कश्मीर का मुद्दा पहले सुलझाना होगा। पाकिस्तान में सेना के डर से हर राजनीतिक दल की मजबूरी है कि वे कश्मीर मुद्दे को हमेशा उठाते रहे। पाकिस्तानी सेना भी इसी मुद्दे के दम पर अपने गरीब मुल्क के बजट से भारी-भरकम पैसा ऐंठती है।