स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भीषण गर्मी व लू की स्थितियों को देखते हुए लखनऊ के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 तक चलेंगी। इस संबंध में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी कर दिया है। इसके पहले प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के लिए ये आदेश जारी किया गया था पर सोमवार को ये आदेश जिले के सभी स्कूलों पर लागू कर दिया गया।