स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर खड़ी बस को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 19 अन्य लोग घायल हुए हैं। इस दुखद घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया है।
देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी मुख्यमंत्री योगी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है। पीएम ने बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। वहीं, घायलों को 50,000 रुपए की सहायता देने की घोषणा की।