उत्तर प्रदेश में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

author-image
New Update
उत्तर प्रदेश में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 ने बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए गुरुवार रात पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादला कर दिए। इनमें से कई अफसरो को नई तैनाती दे दी गई है जबकि कई अधिकारियों के नाम वेटिंग लिस्ट में हैं। गौरतलब है कि जिन आईपीएस के कंधों पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें से कुछ 2017-18 बैच के नए अधिकारी भी है। चलिए यहां जानते हैं तबादला किए गए 14 आईपीएस में से किसे कहां तैनाती मिली है।

किस IPS को कहां मिली नई जिम्मेदारी

आईपीएस विकास वैद्य को हाथरस जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।
सहारनुपर ग्रामीण के अपर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा द्विकीय को चित्रकूट का एसपी नियुक्त किया गया है।
एसपी धवल जायसवाल को कुशीनगर का पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है।
बलरामपुर के एसपी हमेंत कुटियाल को मुरादाबाद के एसएसपी के तौर पर तैनाती दी गई है।
हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है।