हनुमान जन्मोत्सव आज

author-image
New Update
हनुमान जन्मोत्सव आज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हनुमान जन्मोत्सव को 16 अप्रैल 2022, शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर साल हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है लेकिन इस साल आज यानि की 16 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली की विधि-विधान के साथ पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, हनुमान जन्मोत्सव के दिन व्रत रखने वाले भक्त पूर्व रात्रि ब्रह्मचर्य का पालन करें और जमीन पर सोना ही उनके लिए उत्तम माना गया है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जागना चाहिए।