स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: स्वीडन में प्रदर्शन के दौरान कुरान जलाए जाने का मामला गर्माया हुआ है और स्वीडन में कई शहरों में बीते चार दिनों से हिंसा का दौर जारी है। इस लिए पुलिस ने दंगाइयों को चेतावनी देने के लिए रविवार को गोलियां चलाई। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान नोरशोपिंग शहर में तीन लोग घायल हो गए हैं साथ ही पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। नोरशोपिंग के अलावा और भी कई शहरों से झड़प की खबरें सामने आई थी। स्वीडन के न्यायमंत्री मॉर्गन जोहान्सन ने दंगाइयो से 'तत्काल घर जाने' के लिए कहा है। बात है कि शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों और विरोधियों के बीच ओरेबरो में झड़प हुई और इस दौरान 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और 4 पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई थी। फिर शनिवार को मालमो में एक बस और अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था।