स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने दो दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है। राष्ट्रीय राजधानी समेत कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं। लोग कई दिनों से बारिश की आस लगाए हैं। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में बुधवार से दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को राहत मिलने वाली है। वहीं, इससे पहले विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया था।