क्या आप जानते है हिंदुस्तान की अंतिम दुकान के बारे में?

author-image
New Update
क्या आप जानते है हिंदुस्तान की अंतिम दुकान के बारे में?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस गांव में हिंदुस्तान की सबसे अंतिम दुकान है। यह एक फेमस सेल्फी पॉइंट है। इस दुकान पर आने वाला सैलानी इसके साथ सेल्फी लेना नहीं भूलता। मान्यता है कि इस दुकान के बाद स्वर्ग पर जाने का रास्ता है। महाभारत से गांव का खास कनेक्शन है।
दरअसल, यहां के लोगों का मानना है कि माणा गांव का महाभारत से बहुत ही खास कनेक्शन है। इस गांव का पुराना नाम मणिभद्रपुरम था। इसी जगह से पांडव सीधा स्वर्ग गए थे। बता दें कि इस गांव के मुख्य सड़क पर एक बोर्ड भी लगा हुआ है।

इस बोर्ड पर लिखा है कि माणा गांव भारत की सीमा पर आखिरी गांव है। इसी गांव में हिंदुस्तान की सबसे आखिरी दुकान स्थित है।