जहांगीरपुरी विध्वंस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बृंदा करात

author-image
New Update
जहांगीरपुरी विध्वंस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बृंदा करात

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुरुवार को सुनवाई की जाएगी। बुलडोजर एक्शन के खिलाफ वरिष्ठ CPIM नेता बृंदा करात भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है, जहां पर उन्होंने याचिका दायर करते हुए कहा बिना नोटिस के कार्रवाई अवैध और असंवैधानिक है। बृंदा करात ने दायर याचिका में कहा कि जिनके ऊपर कल कार्रवाई हुई है, उनको मुआवजा मिले। इससे पहले वह ही बुधवार को बुलडोजर रूकवाने के लिए जहांगीपुरी में कोर्ट के आदेश को लेकर पहुंची थी। शीर्ष अदालत के फैसले के एक दिन बाद नागरिक निकाय के निष्कासन अभियान को रोक दिया गया था।