पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: रामनवमी के अवसर पर कड़ी सुरक्षा के बीच कुल्टी के विभिन्न इलाकों से अखाड़ा निकाला गया तथा उतरी कोईरी पाड़ा अखाड़ा कमेटी की ओर से रानीतल्ला बैकरी मैदान में तीन साल बाद रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मैदान में रावण की विशाल आकृति का निर्माण कर आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जा रहा है। सर्वप्रथम अखाड़ा कमेटियों की ओर से भगवान श्री राम भक्त श्री हनुमान का विधवत मंत्रोच्चरण कर पूजा पाठ किया गया। तथा गणमान्य व्यक्तियों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया। गाजे बाजे के साथ अखाड़ा निकाला कर खिलाड़ियों ने तरह -तरह के खेल का प्रदर्शन किया तथा श्री राम, माता सीता व भक्त हनुमान का रूप धारण कर झांकी निकली गई।
सुरक्षा को ध्यान में देखते हुए केंदुआ तथा रानीतल्ला इलाके में भरी पुलिस बल तैनात किया गया है। आसनसोल दुर्गापर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त (डीसी) अभिषेक मोदी, सहायक पुलिस आयुक्त सुकांतो बनर्जी, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दू दत्ता तथा अन्य क्षेत्रों से आये पुलिस अधिकारी पूरे इलाके का गश्त लगते रहे है। उतरी कोईरी पाड़ा अखाड़ा कमेटी की ओर से बताया गया कि कोरोना महामारी को लेकर विगत तीन साल से रावण दहन कार्यक्रम नही किया गया। इस वर्ष पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। तथा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष रावण दहन कार्यक्रम के श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ होने का आसार है।