स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : आईपीएल 2022 में आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। रविवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए लीग के 37वें मैच के बाद आईपीएल 2022 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव का बर्चस्व बना हुआ है। पर्पल कैप की रेस में टॉप-5 पर 4 भारतीय शामिल है। 7 मैचों में अब तक आईपीएल 2022 में सर्वाधिक 18 विकेट हासिल करके पहले नंबर पर युजवेंद्र चहल, 7 मैचों में 15 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन है। 7 मैचों में 13 विकेट चटकाने में सफल हुए कुलदीप का नाम अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का नाम भी इस सीजन के पर्पल कैप की रेस में है, जिन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट हासिल की है और वे एक बार पर्पल कैप की विजेता भी रह चुकी हैं। पर्पल कैप की रेस में पहले कुछ मैचों में नंबर वन पर रहने वाले उमेश यादव इस समय पांचवें नंबर पर हैं।