स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आईसीएमआर के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. रमन गंगाखेड़कर कहते हैं कि अगर बच्चों को कोई गंभीर बीमारी है तो उन्हें कोरोना संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है। इस तरह के बच्चों के लिए ये वैक्सीन बहुत जरूरी है। जिन बच्चों को गंभीर बीमारी नहीं उनका क्या? इस सवाल के जवाब में डॉक्टर गंगाखेड़कर कहते हैं कि इस तरह के बच्चों को ये देखना होगा कि क्या उन्हें ओमिक्रॉन का संक्रमण हुआ था या नहीं? अगर बच्चे संक्रमित हुए होंगे तो उन्हें कुछ दिन तक वैक्सीन देना टाला जा सकता है। क्योंकि उन्हें एक हद तक कोरोना से प्रोटेक्शन है। जिन्हें ओमिक्रॉन नहीं हुआ है उनके संक्रमित होने का डर रहेगा।