स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती को लेकर एक बार फिर केन्द्र और गैर भाजपा राज्यों के बीच रार बढ़ सकती है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में इस बात को उठाया था कि केन्द्र के आग्रह के बाद भी कई राज्य सरकारों ने अपने हिस्से का वैट नहीं घटाया था। पिछले साल नवंबर में केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 10 पर रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। केन्द्र सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी में हुई कटौती के बाद भी सरकारी आंकड़ों पर नजर रखने वाले व्यक्ति के अनुसार 7 राज्यों ने अपने हिस्से का वैट नहीं घटाया था। सूत्रों के मुताबिक इन राज्यों ने वैट के जरिए नंवबर से 11,945 करोड़ रुपये की कमाई की है।