कुल्टी में एगीये बंगाल तथा आर. के. मेमोरियल एनजीओ की और से शरबत वितरण

author-image
Harmeet
New Update
कुल्टी में एगीये बंगाल तथा आर. के. मेमोरियल एनजीओ की और से शरबत वितरण

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: भीषण गर्मी को देखते हुए एगीये बंगाल तथा आर. के. मेमोरियल एनजीओ की ओर से श्रीपुर बस स्टैंड पर राहगीरों में शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर अवसर पर तृणमूल नेता अमल मुखर्जी, सुबल चक्रवर्ती, पार्षद वकील दास, पूनम देवी, चैतन्य माजी तथा एनजीओ के जतिन गुप्ता, अंकिता सरकार आदि सदस्यगणों के हाथों गर्मी से राहत देने के लिए राहगीरों को चना, बताशा के साथ शरबत व गुलकोन-डी पिलाया गया। इस अवसर पर एगीये बंगला एनजीओ के कन्वेनर जतिन गुप्ता ने बताया भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार की और से हाई एलर्ट किया जा रहा है। तथा ऐसी परिस्थितयों में एगीये बंगाल तथा आरके मेमोरियल की ओर से राहगीरों के लिए चना, बताशा, गुलकोन डी और शरबत पिलाया जा रहा है। इसके अलावा कुल्टी कॉलेज रॉड स्थित एगीये बंगला कार्यलय को राहगीरों के लिए विश्राम भवन बनाया गया है। बता दे यह कार्यकर्म आगमी 7 दिन तक चलेगा तथा गर्मी बढ़ती रही तो आगे भी बढ़ाया जा सकता है।