क्यों मई महीने में बैंक ग्राहकों को झेलनी पड़ सकती है परेशानी ?

author-image
Harmeet
New Update
क्यों मई महीने में बैंक ग्राहकों को झेलनी पड़ सकती है परेशानी ?

स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज : मई महीने की शुरुआत इस बार छुट्टी के साथ हो रही है। मई के महीने में ईद, परशुराम जयंती, बुद्ध पूर्णिमा जैसे त्यौहारों की वजह से 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। एक मई को रविवार की बजह से बैंक बंद रहेंगे। दो मई को कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में ईद-उल-फितर की वजह से बैंक बंद रहेंगे, इस तरह 11 दिन अलग अलग कारण से बैंक बंद रहेगी। आपको बता देते है कि मई में बैंक कर्मियों की कब-कब छुट्टी है।

महीना मई में बैंक बंद की तारीख और कारण :
  
1 तारीख - रविवार- साप्ताहिक अवकाश।
2 तारीख - कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक कर्मियों की ईद-उल-फितर की छुट्टी रहेगी।
3 तारीख को भगवान परशुराम जयंती/रमजान-ईद/बसावा जयंती/अक्षय तृतीया की वजह अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, पटना, पणजी, रायपुर, शिमला, श्रीनगर में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। इस दिन कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक खुले रहेंगे।
8 तारीख - साप्ताहिक अवकाश।
9 तारीख को रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती की वजह से कोलकाता में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
14 तारीख - महीने का दूसरा शनिवार- इस दिन बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
15 तारीख - रविवार - साप्ताहिक अवकाश।
16 तारीख - अगरतला, बेलापुर, चंडीगढ़, भोपाल, देहरादून, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बुद्ध पूर्णिया की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
22 तारीख - रविवार- साप्ताहिक अवकाश।
28 तारीख - शनिवार- महीने का चौथा शनिवार- इस दिन बैंक बंद रहेंगे।
29 तारीख - रविवार- साप्ताहिक अवकाश।