देश के महान निर्देशक की आज 101वीं जयंती

author-image
Harmeet
New Update
देश के महान निर्देशक की आज 101वीं जयंती

स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : भारतीय सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में देने वाले मशहूर फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे की आज 101वीं जयंती है। दो मई 1921 को जन्मे सत्यजीत रे का नाम देश के महान निर्देशकों में शामिल है। एक सफल निर्देशक होने के साथ-साथ वह एक महान लेखक, कलाकार, चित्रकार, फिल्म निर्माता, गीतकार और कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी थे। उनकी पहली फिल्म 'पाथेर पांचाली' ने कई अवॉर्ड जीते। इसके बाद उन्होंने हिन्दी में 'शतरंज के खिलाड़ी' जैसी फिल्म बनाई। यह हिन्दी सिनेमा की यादगार फिल्मों में शामिल है। सत्यजीत रे की बेहतरीन फिल्मों के लिए उन्हें भारतीय सिनेमा का सबसे बेहतर डायरेक्टर कहा जाता है। उन्होंने अपने जीवन में कुल 37 फिल्में बनाई थीं, जिनकी वजह से वह पूरी दुनिया में छा गए। हॉलीवुड फिल्म 'द गॉडफादर' के डायरेक्टर फ्रांसिस फॉर्ड कोपोला भी सत्यजीत रे के फैन थे।