अब आंधी-तूफान की आफत

author-image
New Update
अब आंधी-तूफान की आफत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लू के कम पड़ते ही मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत के लिए आंधी-तूफान का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में लू के खत्म होने के आसार हैं।


हालांकि, पश्चिम राजस्थान और विदर्भ में लू चल सकती है। उन्होंने कहा, ओडिशा व बंगाल में 30 अप्रैल को ही लू खत्म हो चुकी है। अगले दो से तीन दिन में तेज हवाएं चलेंगी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर-पश्चिम भारत के लिए यलो अलर्ट है। आरके जेनामणि ने कहा कि दिल्ली में तीन मई को बारिश की संभावना है। राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में यलो अलर्ट है और इन जगहों पर मंगलवार को तेज हवाएं चल सकती हैं और बारिश हो सकती है।