स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नए साल के मौके पर चीन ने भले ही भारतीय सेना के साथ शुभकामनाएं और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया हो, लेकिन ड्रैगन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ताजा खबर पूर्वी लद्दाख से है, जहां पैंगोंग लेक पर चीन की पीएलए सेना एक पुल का निर्माण करने में जुटी है। ओपन सोर्स सैटेलाइट इमेज से इस ब्रिज के निर्माण का खुलासा हुआ है।
ओपन सोर्स इंटेलिजेंस, 'इंटेल लैब' के मुताबिक, चीन पैंगोंग लेक पर एक पुल तैयार कर रहा है ताकि उसके सैनिक झील के उत्तर और दक्षिण इलाकों में आसानी से आवागमन कर सकें। इंटेल लैब ने पुल की सैटेलाइट तस्वीर भी जारी की है।