बाथरूम पर महंगाई की मार

author-image
New Update
बाथरूम पर महंगाई की मार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में महंगाई ने आम जनता का हाल बेहाल कर रखा है। आरबीआई ने बुधवार को रेपो दरों में वृद्धि की तो उसकी देखादेखी देश की बैंकों ने भी ब्याज दरें बढ़ा दीं। आरबीआई के फैसले के बाद महंगाई और बढ़ने की संभावना जताई गई थी और आज इसका असर दिखाई देने लगा। यहां तक कि अब नहाना-धोना भी महंगा हो गया है, जी हां रसोई से शुरू हुई महंगाई ने अब बाथरूम को भी अपने दायरे में ले लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपने उत्पादों का दाम 15 फीसदी तक बढ़ा दिया है। इस वृद्धि के बाद निश्चित तौर पर आपके बाथरूम का बजट गड़बड़ाने वाला है। यही नहीं एचयूएल ने टूथपेस्ट, कैचअप समेत अन्य सामनों की कीमतें भी बढ़ाई हैं और इनके दाम में 4 से 13 फीसदी की वृद्धि की गई है।