स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एकबार फिर उत्तर-पूर्वी राज्यों पर चक्रवाती तूफान का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में चक्ववाती तूफान आसनी ओडिशा के तट से आज टकरा सकता है। इसके लेकर ओडिशा, बंगाल, असम उत्तर-पूर्व में हाईअलर्ट जारी किया गया है। किसी भी विषम हालात से निपटने के लिए प्रभावित इलाकों में NDRF की 17 और ODRAF की 20 टीमें तैनात की गई है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पुरी, ढेंकनाल और नॉर्थ कोस्टल ओडिशा के कई जिलों में शुक्रवार से लेकर शनिवार तक तेज हवाएं चल सकती है। अंडमान सागर में निम्न दबाव की वजह से शुक्रवार को ही साइक्लोन की रफ्तार की जानकारी मिल सकेगी।