कुल्टी में मेयर ने किया माँ किचन का उद्घाटन

author-image
New Update
कुल्टी में मेयर ने किया माँ किचन का उद्घाटन

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम कुल्टी वार्ड नंबर 59 के लक्षिपुर सामुदायिक केन्द्र मे माँ किचन का उद्घाटन मेयर ने विधिवत फीता काट कर किया। इस संबंध मे बताया गया कि गरीब तबके के लोग तथा काम पैसे कमाने वाले लोगो को ध्यान मे रखते हुए नगर निगम के वार्ड नंबर 59 के लक्षिपुर स्थित सामुदायिक भवन मे माँ किचन उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां नगर निगम के मेयर सह बराबानी विधायक विधान उपाध्याय उपस्थित थे।

स्थानीय लोगो द्वारा मेयर श्री उपाध्याय तथा अभिजीत घटक के अलावे वरिष्ट नेताओं को फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात उद्घाटन कार्यक्रम आरम्भ किया गया। जहां मेयर सहित वरिष्ट लोगो की उपस्थिति मे मेयर ने विधिवत फीता काट कर माँ किचन का उद्घाटन किया।इस दौरान मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि गरीब तबके के लोगो को ध्यान मे रखते हुए यह कार्य किया गया है। आरम्भ मे यहां केवल एक समय भोजन उपलब्ध रहेगा। लेकिन लोगो की जरूरत बढ़ने पर इसके टाइम को बढ़ा दिया जाएगा। यहां भोजन मे भात, दाल, सब्जी, तथा अण्डा खाने के लिए लोगो को दिया जाएगा। भोजन थाली की कीमत 5 रुपया प्रति प्लेट रखा गया है। इसके बाद सभी वरिष्ट नेताओ ने भोजन की गुणवत्ता की जांच किया। मंच के माध्यम से अन्य वक्ताओं ने अपना अपना बिचार प्रगट किया। इस अवसर पर वरिष्ट नेता अभिजीत घटक, वसीमुल हक, निगम के अध्यक्ष अमरनाथ चटर्जी, पुर्व पार्षद मीर हासिम समेत कई स्थानीय नेतागण मौजूद थे।