टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत 4 नंबर वार्ड के मस्जिद मोहल्ला के लोगों ने पानी की मांग को लेकर जामुड़िया बाजार का एकमात्र बाई पास सड़क अवरुद्ध कर पानी की किल्लत के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। स्थानीय युवक मोहम्मद कलाम ने कहा कि रमजान महीने के पहले से ही मस्जिद मोहल्ला में पानी नहीं आ रहा है रमजान महीने में स्थानीय लोगों ने किसी तरह बिना पानी के दिन गुजार लिया लेकिन अब समस्या बहुत गंभीर हो गई है। इनका आरोप है दो महीने से पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे लोगो की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। महिलाए पानी भरने के लिए कहां जाए वह समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया पानी जीवन का अहम हिस्सा है लेकिन बार बार नगर निगम में शिकायत करने के बाबजूद कोई हल नहीं निकल रहा है। इस कारण लोग सड़क जाम करने के लिए मजबूर हो गए हैं। इस मौके पर मोहम्मद कलाम मोहम्मद नियाज़ मोहम्मद अल्ताफ शरीफ शाहिद रिजु आदि उपस्थित थे। घटनास्थल पर पहुंचे वार्ड अध्यक्ष मामून रसीद ने लोगो को समझाते हुए कहा कि पानी की समस्या अभी सभी इलाकों में है मगर समय पर इस समस्या का समाधान किया जायेगा ओर टैंकर के दवारा पानी देने के बाद यह पथावरोध हटाया गया।