स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बंद पड़ी 20 खदानों से कोयला निकाला जाएगा। इन खदानों में अब भी करीब 3800 लाख टन कोयला मौजूद है। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। देश में कोयला आधारित कुल विद्युत उत्पादन में ये इकाइयां 8.6 फीसदी का योगदान करती हैं। इसी वजह से सरकार ने इन्हें शुरू करने की तैयारी की है। इसके अलावा विद्युत उत्पादन की लागत ग्राहकों से वसूलने के लिए समिति का गठन किया गया है।