24 घंटे के अंदर खुला रॉकेट हमले का राज

author-image
Harmeet
New Update
24 घंटे के अंदर खुला रॉकेट हमले का राज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोमवार शाम को मोहाली के खुफिया विभाग मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर हुए रॉकेट हमले में त्वरित कार्रवाई की गई है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों ने ही इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा और उनके आदमियों ने ही ऐसे हमले करने के निर्देश दिए थे। पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों को इस बात के पुख्ता प्रमाण मिले हैं कि रिंदा ने अपने दो स्थानीय हैंडलरों का इस्तेमाल किया और मोहाली के खुफिया विभाग के मुख्यालय में तीसरे तल पर रॉकेट लॉन्चर से हमला करवाकर पंजाब को दहशत में डालने का पूरा प्रयास किया। हरविंदर सिंह रिंदा वही आतंकी है जिसके इशारे पर पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से पंजाब में हथियारों की सप्लाई हुई थी।