पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: सावधान! आपकी सेहत से हो रहा खिलवाड़। आज कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर लिथुरिया रोड स्थित एक आवास में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामग्री सप्लाई करने की शिकातय मिलने पर आसनसोल दुर्गापर पुलिस कमिश्नरेट के इंफोर्समेंट ब्रांच की ओर से छापामारी कर नकली सामग्री बरामद किया गया है। मिली जनकारी के मुताबिक सूचना के आधार पर इंफोर्समेंट ब्रांच के अधिकारियों ने कुल्टी पुलिस के साथ मिलकर लिथुरिया रॉड स्थित अनीश शर्मा के आवास पर छापामारी किया है तथा उक्त आवास से टाटा टी प्रीमियम के एक बोरी, बोतल में पैक किया हुआ नकली निहार तेल तथा एक दो बोरी खुला चायपत्ती, एक बोरी हैपीक का खाली नकली डिब्बा, एक बोरी नकली निहार तेल, एक बोरी डिटोल का हैंड सेनिटाइजर नकली बरामद किया गया है।
बरामद किया हुआ नकली सामग्री के साथ आवास मालिक अनीश शर्मा को भी गिरफ्तार कर कुल्टी थाना लाया गया है। इस संदर्भ में इंफोर्समेंट विभाग के अधिकारी कृष्णेन्दु सेनगुप्ता ने बताया कि बाजार में नामीग्रामी कंपनी के नाम पर नकली तेल आदि बेचने का शिकायत मिल रहा था। उक्त शिकायत के आधार पर जांच अभियान के दौरान अनीश शर्मा के आवास पर छापामारी किया गया तथा निहार तेल, टाटा टी प्रीमियम चायपति नकली जब्त किया गया है। तथा आवास मलिक अनीश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। उक्त घटना से नकली सामग्री के धंधा करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दे कि नियामतपुर तथा बराकार में इन दिनों मिलावट का धंधा जोर -शोर से चल रहा है।