स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नार्थ कोरिया में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बीच 'बुखार' से मौतें दर्ज हो रही हैं। समाचार न्यूज एजेंसी AFP ने सरकारी मीडिया के हवाले से कहा कि 'बुखार' से छह लोगों की मौत हो गई है। नॉर्थ कोरिया की सरकार ने कहा है कि 1,87,000 लोगों को आइसोलेट कर उनका इलाज किया जा रहा है। यह साफ नहीं है कि कौन सा बुखार फैला है जिसकी वजह से मौतें हुईं। वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि इस रहस्यमयी बुखार से अब तक साढ़े तीन लाख (3,50,000) लोग संक्रमित हुए है।