साइबर ठग ने सांसद को भी नहीं बख्शा

author-image
New Update
साइबर ठग ने सांसद को भी नहीं बख्शा

एएनएम न्यूज़: ब्यूरो: दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्टा को साइबर ठगों ने दस लाख रुपए का चूना लगाया है। सांसद ने घटना की शिकायत देश की राजधानी दिल्ली के सेट्रल डिस्ट्रिक्ट साइबर थाने में दर्ज कराई है। लेकिन घटना के दो महीने से अधिक बीतने के बाद भी साइबर सेल के हाथ खाली हैं। दस लाख रुपये की यह ठगी सांसद राजू बिष्ट की कंपनी सूर्या से की गई है। करीब दो महीने पहले कंपनी से सीजीएम (चीफ जनरल मैनेजर) के व्हाट्सएप पर एक नए नंबर से मैसेज आया। मैसेज आने वाले नंबर के डीपी में सांसद राजू बिष्ट की तस्वीर लगी थी। मैसेज में लिखा था कि दस लाख रुपया भेजो, अति आवश्यक है। साथ ही बैंक खाता नंबर व अन्य आवश्यक जानकारी भी दर्ज थी।



सांसद और कंपनी के हेड की डीपी देखकर सीजीएम भी धोखा खा गए और उक्त बैंक खाते में दस लाख रुपये ट्रांसफर करा दिया। इधर, ठग ने संबंधित बैंक के मैनेजर को सांसद के पीए का परिचय देकर फोन पर बात की और कहा कि उक्त खाते में दस लाख रुपये ट्रांसफर होंगे। आवश्यक कार्य की वजह से रुपया मंगाया जा रहा है, किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। रुपया खाते में आते ही जानकारी देने का भी निर्देश बैंक मैनेजर को दिया। सीजीएम द्वारा रुपया ट्रांसफर करने के कुछ देर बाद ही खाते में पहुंचा। बैंक मैनेजर द्वारा जानकारी देते ही खाते से रुपया निकाल लिया गया। कंपनी के खाते से दस लाख रुपया ट्रांसफर होने की जानकारी मोबाइल पर मैसेज मिलते ही सांसद ने सीजीएम से जानकारी मांगी तो घटना का खुलासा हुआ। इसके बाद कंपनी की ओर से दिल्ली के सेट्रल डिस्ट्रिक्ट साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई।