स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्र सरकार ने गेहूं खरीद की समय-सीमा बढ़ाकर 31 मई की। ये किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। इस आदेश से पहले ही मध्यप्रदेश, हरियाणा सहित कुछ अन्य राज्यों में गेहूं खरीद की समय सीमा बढ़ाई गई थी। इस साल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। इस कीमत पर देश के करोड़ों किसान 31 मई तक गेहूं की बिक्री कर सकेंगे।