ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे खत्म

author-image
New Update
ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे खत्म

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का अदालत द्वारा अनिवार्य वीडियोग्राफी सर्वेक्षण आज यानी 16 मई को पूरा हो गया है। कल लगभग 65 प्रतिशत सर्वे पूरा हो गया था। इस बीच जब से सर्वे शुरू हुआ है, तभी से कई बड़ेृ-बड़े दावे किए गए। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सोमवार को भी किसी एक वकील द्वारा एक निजी चैनल से बात करते हुए किसी विशेष प्रकार के पत्थर की बात गई। हालांकि, अभी किसी प्रकार की कोई पुष्टि वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा नहीं की गई। इसके साथ ही सर्वे खत्म होने के बाद बाहर आते वरिष्ठ वकील का कहना था कि जो भी सामने आया है, वह सभी अदालत के सामने रख दिया जाएगा। तो माना जा रहा है कि बीते कई दिनों से जो मंदिर के अंश मिलने के दावे हुए हैं, उनपर अदालत में सब साफ हो जाएगा।